शिवराज ने ग्वालियर में बस-आटो की टक्कर में मृतकों के प्रति शोक जताया

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में बस और आटो के बीच हुयी टक्कर में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मैं और प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें।’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जायेगी।

Check Also

पुलिस अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें: एसएसपी

THE BLAT NEWS: सहारनपुर। एसएसपी डा.विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस अधिकारी थाने में आने …