योगी राज में अपराधियों पर कस रहा पुलिस का शिकंजा


मेरठ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का असर धरातल पर साफ दिख रहा है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आए दिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसमें एसटीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है। पश्चिम उप्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शामली जनपद में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में गैंगस्टर के कई आरोपित थानों में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इन अपराधियों ने समर्पण करने के साथ ही अपराध से भी तौबा करने का ऐलान किया। बागपत जनपद में पुलिस कप्तान नीरज सिंह जादौन अपराधियों की कमर तोड़ने में लगे हैं तो मुजफ्फरनगर में कप्तान अभिषेक यादव भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं। मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने 29 जुलाई को वाहनों के कमेले सोतीगंज के गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करवाई। इससे चोरी के वाहन काटने वाले कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उस समय 23 वाहनों के इंजन बरामद किए हैं। अब तक 05 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। भूमाफिया के खिलाफ भी पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में जुटी है। मेरठ में कुख्यात पपील बढ़ला समेत 05 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। कई अपराधियों को जिला बदर किया गया है। नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए मेरठ पुलिस ने नशा तस्कर तस्लीम के भूसा मंडी मछेरान मोहल्ला स्थित घर कुर्की की कार्रवाई की। तस्लीम का पूरे पश्चिम उप्र में नेटवर्क है। कुर्की के दौरान उसके घर में एक तहखाना भी मिला, जिसमें गांजा छिपाकर रखता था। एसटीएफ भी उसके नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है। डिप्टी एसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह का कहना है कि मेरठ में गांजे की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ियों पर शिकंजा कस दिया है। गैंगस्टर में कार्रवाई करने के साथ ही उनके गैंग घोषित किए जा रहे हैं। कबाड़ी इकबाल को गैंग लीडर घोषित कर दिया गया है। जबकि उसके तीन बेटों को गैंग का सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने 18 कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाया है। जबकि 15 कबाड़ियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हाजी गल्ला और उसके बेटों पर भी गैंग रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …