दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। 
मामला गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है। पुलिस उस शख्स की बातों पर हैरान रह गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्स ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध बन गए हैं। इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इस शख्स की स्वीकारोक्ति के अतिरिक्त घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website