वाराणसी । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के पिछले 11 साल को झूठा बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति यह है कि वो आईसीयू में है और बहुत जल्द वेंटिलेटर पर जाने वाली है। पीएम मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। अजय राय और इनके नेता राहुल गांधी बयानबाजी में माहिर हैं। राहुल गांधी को बयानबाजी में वीरता हासिल है। अजय राय भी बयानबाजी में वीरता हासिल कर चुके हैं।
पीएम मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘समाप्त पार्टी’ बनने की ओर बढ़ रही है। इनकी सरकारों में बड़े-बड़े गुंडे, माफिया पलते थे। लेकिन, भाजपा सरकार में इन गुंड़ों ने या तो सरेंडर कर दिया या ये यमलोक पहुंच गए। यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारी सरकार में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता है।
मौर्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस और सपा अब राजनीतिक रूप से आईसीयू में हैं। जनता जल्द ही इन्हें 2047 विकसित भारत बनने तक के लिए वेंटिलेटर पर पहुंचा देगी। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के देश और समाज विरोधी जहरीले बयानों का यही सही इलाज है।