वाराणसी । वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा उस पार रेत में स्वच्छता की चेतना जगाई। लोगों से गंगा में प्लास्टिक, कचरा और अन्य प्रदूषणकारी तत्वों को न फेंकने की अपील की। काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे स्वच्छता अभियान भी चलाया।
राजेश शुक्ला ने इस दौरान बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 वर्ष के दृष्टिगत गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना है। गंगा पार रेती में पड़ी गंदगी को साफ करके जनता से यह अपील की गई कि नए वर्ष के उत्साह के दरमियान गंगा पार या फिर घाटों पर जाकर गंदगी न करें। स्वच्छता अभियान में युवा अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें। राजेश शुक्ला ने कहा कि “गंगा न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि लाखों लोगों की जीवनरेखा भी है। इसे स्वच्छ बनाए रखना, हम सबकी जिम्मेदारी है। अभियान में महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, शौर्य जायसवाल, अजीत गुप्ता, आकृति गुप्ता, धीरज, नारायण प्रसाद ने भी भागीदारी की।
The Blat Hindi News & Information Website