वाराणसी नगर निगम ने प्लास्टिक एवं अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

वाराणसी । नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक और अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को भी अभियान चलाया। नगर के सर्वाधिक व्यस्त इलाकों में शुमार गोदौलिया, गिरजाघर और नई सड़क क्षेत्र में अभियान चलाया गया। नगर निगम के अफसरों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए ठेला पटरी व्यापारियों एवं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया। अफसरों ने इस दौरान कई ठेला पटरी व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़े जाने पर चालान और जुर्माना भी लगेगा। इस दौरान कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया और चालान की पर्ची भी काटी गई। अभियान में नगर निगम के वरिष्ठ सुपरवाइजर बासुकीनाथ पाठक, कामेश्वर सेठ, अजमत अली, सुनील राय आदि शामिल रहे।

Check Also

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद …