होमगार्ड सैनिक ने बाथरुम में फांसी लगाकर की खुदकुशी

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के बाराद्वारी मौहल्ले में रहने वाले होमगार्ड सैनिक ने रविवार शाम घर के बाथरुम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार होमगार्ड सैनिक प्रभूलाल (55)पुत्र जगन्नाथ दांगी निवासी बारद्वारी मौहल्ला राजगढ़ ने घर के बाथरुम में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति होमगार्ड में सैनिक था और वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में गार्ड के रुप में पदस्थ था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …