ट्रेड फेयर का कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने किया उद्घाटन,स्टाल संचालकों का सम्मान

वाराणसी । सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में लाल भवन के सामने स्थित “दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र” की ओर से आयोजित ट्रेड फेयर का उद्घाटन शुक्रवार को कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि ट्रेड फेयर हमारे युवाओं को उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक विशिष्ट अवसर है। इससे युवाओं के कौशल और प्रतिभा को भी पहचान मिलती है।

कुलपति ने कहा कि यह मेला न केवल हमारे छात्रों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह हमारे समाज को भी उनके कौशल और प्रतिभा को पहचानने और उनका समर्थन करने का अवसर प्रदान करता है। ट्रेड फेयर हमारे विश्वविद्यालय के मिशन के अनुरूप है, जो हमारे छात्रों को उनके कौशल और प्रतिभा को विकसित करने और समाज में उनका योगदान करने के लिए प्रेरित करना है।

इसके पहले मेले की संयोजिका एवं कौशल विकास केंद्र की निदेशक प्रो. विधु द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो.विधु ने कहा कि यह मेला हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है, और हमें उम्मीद है कि यह मेला हमारे छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। मेले के उद्घाटन के अवसर पर स्टाल संचालकों का अंग वस्त्र के साथ सम्मान किया गया। मेले के विभिन्न स्टालों में कपड़ों के स्टाल, किताबों के स्टाल, नाश्ते के स्टाल लगे हुए है।

उद्घाटन के अवसर पर ये रहे मौजूद

ट्रेड फेयर के उद्घाटन के अवसर पर प्रोफेसर रामकिशोर त्रिपाठी,प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. हीरक कान्ति चक्रवर्ती, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. राजनाथ, प्रो. महेन्द्र पाण्डेय,प्रो .दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. अमित कुमार शुक्ल आदि की मौजूदगी रही।

Check Also

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद …