अयोध्या । अयोध्या के एडीएम (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गुरुवार को वो अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित सरसरी कालोनी में स्थित आवास के कमरे में मृत पाए गए हैं।
घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पाकर मौके पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है। एडीएम का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website