बिहार में तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन बुजुर्ग सहित पांच लोगों को रौंदा, एक की मौत

आरा: बिहार के भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहियारा बाजार में बुधवार की सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी की बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन बुजुर्ग सहित पांच लोगों को रौंद डाला. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में से दो को उपचार के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है.

वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया. ऐसे में घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और ट्रक के शीशे को तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सहियारा बाजार में शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. 

घटना की सूचना मिलने के बाद इमादपुर थाना इंचार्ज अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. मृतक की शिनाख्त इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के रहने वाले परशुराम कहार के 62 साल के बेटे आनंद कहार के रूप में की गई है. जबकि जख्मियों में उक्त गांव के ही रहने वाले हरे कृष्णा साह (60), अयोध्या साह (50) समेत दो अन्य शामिल हैं.

Check Also

अवध विवि के प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरो से हुए परिचित

Ayodhya, Rishabh Tiwari : डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा …