वैश्विक मंच पर बंगाल सरकार की रूपश्री और कन्याश्री परियोजनाओं को मिली सराहना : ममता

कोलकाता । विश्व स्तर पर एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार की परियोजनाओं रूपश्री और कन्याश्री की सराहना की गई। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक शाखा यूनिसेफ ने रूपश्री और कन्याश्री की सराहना की है।

इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार की सामाजिक परियोजनाओं को यूनिसेफ से सराहना मिली है। इसे आप सबके साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

कुछ दिनों पहले यूनिसेफ द्वारा इम्पैक्ट ईस्ट, 2024 कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कन्याश्री, रूपश्री जैसी परियोजनाओं को याद किया गया। कॉन्क्लेव के मंच पर राज्य में सामाजिक सेवा कार्यों में ऐसी परियोजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उस संदर्भ में, मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा, ‘इम्पैक्ट ईस्ट, 2024 कॉन्क्लेव के मंच पर, यूनिसेफ के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने कन्याश्री, रूपश्री जैसी परियोजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य के सामाजिक विकास के पीछे ऐसी परियोजनाओं की अहम भूमिका बताई। हमारी सरकार की समाज कल्याण योजनाओं की वैश्विक मंच पर लगातार सराहना हो रही है।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …