गृहमंत्री अमित शाह 23 सितंबर को टोहाना में करेंगे जनसभा को संबोधित

फतेहाबाद । हरियाणा में भाजपा सरकार की हैट्रिक लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह 23 सितंबर को टोहाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह की टोहाना जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और आमजन जोर-शोर से इस जनसभा की तैयारियों में जुटा है। अमित शाह के टोहाना पहुंचने पर टोहाना की जनता द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा ने बताया कि अमित शाह सोमवार 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे शहीद मदन लाल ढींगरा पार्क के सामने, हिसार रोड, टोहाना में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। जनसभा के दौरान अमित शाह द्वारा टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह बबली के लिए वोटों की अपील की जाएगी। बलदेव सिंह ग्रोहा ने कहा कि टोहाना में होने वाली यह जनसभा अब तक हुई सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे, वहीं किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी आज जिस हवा का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वह हवा, अब हवा-हवाई हो गई है। जनता प्रदेश में तीसरी बार भाजपा को सत्ता में लाने जा रही है।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …