वाराणसी । भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी क्षेत्र में रविवार को द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट देवराहा बाबा आश्रम के मकान की जर्जर दीवार गिर गई। संयोग ही रहा हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आश्रम बेहद जर्जर भवन में है। अस्सी घाट जाने वाले मार्ग पर होटल बनारस हवेली के पीछे स्थित द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट का मकान काफी जर्जर हो चुका है। कभी भी गिर सकता है। क्षेत्रीय समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उन्होंने नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त को इस मकान का फोटो और वीडियो बनाकर भेजा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रस्ट का मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है और कभी भी गिर सकता है।
The Blat Hindi News & Information Website