18 अगस्त 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति
ग्रह स्थिति
सूर्य सिंह में
चंद्र मकर में
मंगल वृष में
बुध सिंह में
गुरु वृष में
शुक्र सिंह में
शनि कुंभ में
राहु मीन में
केतु कन्या में
लग्नारंभ समय
सिंह 05.31 बजे से
कन्या 07.47 बजे से
तुला 09.58 बजे से
वृश्चिक 12.12 बजे से
धनु 14.28 बजे से
मकर 16.34 बजे से
कुंभ 18.20 बजे से
मीन 19.53 बजेे से
मेष 21.23 बजे से
वृष 23.03 बजे से
मिथुन 01.02 बजे से
कर्क 03.15 बजे से
रविवार 2024 वर्ष का 231 वां दिन
दिशाशूल पश्चिम ऋतु वर्षा।
विक्रम संवत् 2081 शक संवत् 1946
मास श्रावण पक्ष शुक्ला
तिथि त्रयोदशी 05.52 बजे तदनन्तर चतुर्दशी 03.05 बजे रात्र को समाप्त।
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा 10.15 बजे को समाप्त। योग आयुष्मान 07.51 बजे तदनन्तर सौभाग्य 04.28 बजे प्रात: को समाप्त। करण तैतिल 05.52 बजे, गर 16.32 बजे तदनन्तर वणिज 03.05 बजे रात्र को समाप्त। चन्द्रायु 13.5 घण्टे
रवि क्रान्ति उत्तर 130 00Ó
सूर्य दक्षिणायन
कलि अहर्गण 1872075
जूलियन दिन 2460540.5
कलियुग संवत् 5125
कल्पारंभ संवत् 1972949123
सृष्टि ग्रहारंभ संवत् 1955885123
वीरनिर्वाण संवत् 2550
हिजरी सन् 1446 महीना सफर
तारीख 13
The Blat Hindi News & Information Website