राजस्थान में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला

जयपुर । राजस्थान में तीन आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। राजस्थान के कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर तबादले किए हैं।

दिनेश कुमार को राजस्व मंडल अजमेर का अध्यक्ष और डॉ. कृष्ण कांत पाठक को कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष और देवाशीष परस्टी को वित्त सचिव बजट नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कार्मिक विभाग की सूची में राज्यपाल के सचिव (आईएएस) गौरव गोयल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है। लोकसभा सचिवालय ने उन्हें तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति देने के आदेश जारी किए हैं।

राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को लोकसभा सचिव संयुक्त शासन सचिव पद पर नियुक्ति आदेश के बाद कार्मिक विभाग जयपुर भी उन्हें तीन साल की प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्ति के आदेश जारी करेगा। इसके बाद आईएएस अधिकारी गौरव गोयल दिल्ली चले जाएंगे। उनकी जगह किसी नए आईएएस अधिकारी को राज्यपाल का सचिव बनाया जाएगा।

Check Also

महालया के साथ ही देवी पक्ष का आगाज, तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में बुधवार को महालया के साथ ही देवी पक्ष यानी दशहरा …