लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री जयंत चौधरी एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचें। जयंत सिंह के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसान के लिए बनी राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मेरे लिए बेहद खास है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में मैं पहले भी आता रहा हूं। मंत्री बनने के बाद पहली बार आने पर कार्यकर्ताओं के स्वागत से बेहद प्रसन्नता है। प्रदेश ही नहीं देश में राष्ट्रीय लोक दल बड़ी पार्टी के रुप में स्थापित रहा है।
अमौसी एयरपोर्ट से निकलने के बाद भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता, शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी अपने काफिले संग हजरतगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। मंत्री जयंत चौधरी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, प्रदेश प्रवक्ता अनिल सहित तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
The Blat Hindi News & Information Website