Kanpur,( मुकेश रस्तोगी ) कानपुर जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के बाद पनकी धाम के दो सेतु परियोजनाओ को समय से पूर्ण कर दिया हैं हालांकि पुल का फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है। वहीं पुल लोगों के लिए खोल दिया गया।

कानपुर में कल्याणपुर-पनकी मंदिर पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण समय से पूर्व हो गया है। इस परियोजना की कुल लागत 28.71 करोड़ रुपए से की गईं है। आप को बता दे कि रेल उपरिगामी सेतु को पूर्ण करने के लिए लक्षित तिथि अगस्त 2024 रखी गईं थीं। जबकि ऊपरगामी सेतु को प्रारंभ कर दिया गया है और लोगों द्वारा ट्रायल के रूप में उपयोग किया जा रहा है। हालांकि उपरिगामी सेतु पर फिनिशिंग आदि का कार्य अभी भी चल रहा हैं जो युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं पनकी धाम मन्दिर रेल ऊपरगामी सेतु का भी काम पूरा हो चुका हैं जिसकी फिनिशिंग आदि काम पूरा किया जा रहा है इस परियोजना की लागत 36.87 करोड़ है। जो जून 2024 तक पूरी करनी है।
The Blat Hindi News & Information Website