Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद में रविवार को गंगा दशहरा पर बिठूर के साथ शहर के प्रमुख घाटों पर सुबह से ही आस्था का जनसैलाब बिठूर के ब्रह्मावर,पत्थर घाट, सीता घाट, महिला घाट,गुप्ता घाट, रानी लक्ष्मीबाई घाट पर लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना किया। स्नान के बाद जरूरतमंदों में अन्न और वस्तु दान की परंपरा का भी पालन किया गया। वहीं सरसैया घाट,अटल घाट और सिद्धनाथ घाट पर शहर के साथ आसपास जनपदों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा की धारा में दीपदान कर आरती पूजन कर प्रार्थना की।

सिद्धनाथ घाट पर मां गंगा का “उत्सव धूमधाम से मनाया गया महाआरती में मां गंगा के जलकारों के बीच भक्तों ने गंगा में दीपदान और चुनरी अर्पित कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। वहीं बाबा आनंदेश्वर मंदिर स्थित परमट घाट पर गंगा किनारे दीप और रंगोली बनाकर भक्तों ने मां का वंदन किया। महाआरती में आस्था का जनसैलाब और कल कल करती मां गंगा की धारा में जयकारों की मधुर वंदन ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website