फतेहपुर : जिले में दिनदहाड़े लूट की वारदात से दहशत है। तमंचे के बल पर बीसी संचालक को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये से भरा हुआ बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गए।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बसई गांव के पास लूट की घटना देखने को मिली। बीसी संचालक अपनी मां के साथ बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया और दिनदहाड़े उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सवा लाख रुपये रखे थे, जिसे वे बैंक में जमा करने के लिए मां के साथ जा रहे थे।
घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी है। जानकारी मिलते ही सीओ खागा, एडिशनल एसपी व सीओ थरियांव कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।