महाराष्ट्र: दो जगह कंटेनर पलटने से दो की मौत, एक घायल

मुंबई । महाराष्ट्र के पुणे और पालघर जिले में शुक्रवार को तड़के कंटेनर पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं में एक कंटेनर चालक घायल हो गया है और उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार पुणे जिले में पुणे-सोलापुर हाईवे पर शेलकेवाड़ी इलाके में चालक की लापरवाही से ओवरलोड कंटेनर पलट गया। इस घटना में चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हड़पसर पुलिस स्टेशन की टीम ने पंचनामा कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

इसी तरह पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर मेंडवान दर्रे के पास आज सुबह चालक की लापरवाही से एक कंटेनर पलट गया। इससे हाईवे पर वाहनों की दोतरफा कतारें लग गईं। इस भीषण हादसे में कंटेनर ड्राइवर घायल हो गया है। ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पालघर पुलिस हाईवे पर जाम हुए ट्रैफिक को क्लीयर कर रही है। इस घटना की भी छानबीन पुलिस कर रही है।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …