लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य समपार संख्या 06 स्पेशल पर संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत रेल/समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने एवं समपार अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने के लिये जागरुक किया गया।इसके साथ ही डियूटी पर तैनात गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे मवेशियों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर संरक्षा सलाहकारों द्वारा 200 संरक्षा जागरुकता संबंधित पोस्टर और पंपलेट का वितरण भी किया गया।
Check Also
छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …