लखनऊ । हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान सेतु मंदिर से पुल की ओर बढ़ते ही एक ट्रक खराब हुआ। माल लदे ट्रक के हनुमान सेतु पुल से पहले खराब होने की सूचना पर विश्वविद्यालय पुलिस चौकी एवं हनुमान सेतु बीट के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। भीड़ को हटाकर पुलिसकर्मियों ने धक्का मार कर ट्रक को मौके से हटाया।
बुधवार को अपराह्न एक बजे से दो बजे तक हनुमान सेतु पर खराब ट्रक के खड़े रहने से लम्बा जाम लग गया। हनुमान सेतु मार्ग पर जाम की जानकारी होने पर यातायात पुलिस के जवान भी पहुंच गये। वाहनों के पहिया रुकता देखकर पुलिसकर्मियों ने पहले तो क्रेन बुलाने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद जाम बढ़ने पर धक्का मारना ही उचित समझा।
उपनिरीक्षक रघुराज सिंह ने कहा कि अचानक से चलती ट्रक का ब्रेक फेल होने लगा। जिसके कारण ट्रक किसी प्रकार चालक ने रोक दिया। हनुमान सेतु मोड़ पर ट्रक रुका तो दूसरी ओर जाम की स्थित बननी लगी। जिसे देखकर तत्काल ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया। ट्रक में पार्सल लदे हुए है। पुलिसकर्मियों ने मेहनत से जाम हटा दिया।
The Blat Hindi News & Information Website