पदभार ग्रहण एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन

 प्रयागराज :  स्थानीय निकाय अध्यक्ष परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पदभार ग्रहण एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश भर से आये नगर पालिका परिषद के अध्यक्षगण उपस्थित रहें। समारोह का उद्धाटन अध्यक्ष परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की तमामजन कल्याणकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में नगर निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, परन्तु केन्द्र व प्रदेश सरकार स्थानीय निकाय अध्यक्षगणों की समस्याओं के प्रति उदासीनता चिन्ता का विषय है। उन्होने मुख्यमंत्री से स्थानीय निकायों को दी जाने वाली शिष्टाचार धनराशि रूपये 80000 प्रतिमाह किये जाने व नगर निकाय अध्यक्षगणों की सुरक्षा के मद्देनजर निशुल्क गनर तत्काल उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय अध्यक्षगणों को सचिवालय प्रवेश हेतु स्थायी पास व टोल टैक्स से मुक्ति का प्रावधान किया जाना न्यायोचित होगा। श्रीमती श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर निकाय अध्यक्षगणों की समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिये।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आविद अली ने कहा कि अध्यक्षगणों की समस्याओं का निदान किया जाना आवश्यक है ताकि नगरीय क्षेत्र की जनता की सेवा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। समारोह में श्वेता मिश्रा (उन्नाव), भीना देवी (कांसगंज), मो0 इखलाक (बिल्हौर), सरिता अग्रवाल (गाजीपुर), नरेन्द्र गुंप्ता (चित्रकूट), प्रदीप कुमार गुप्ता (कर्वी ), राज कुमार ( फतेहपुर), मेंवर सिंह (टूण्डला), प्रेमलता राठौर (नवावगंज), राजुद्दीन ( बागपत), मालती गुप्ता वासू बॉदा) , जितेन्द्र गुप्ता (गोपीगंज), कपिल मुनि (मुंगरा बादशाहापुरा), सत्रोहन लाल सोनकर (गोला गोकर्णनाथ), संदीप मेहरोत्रा (मोहम्मदी), जावेद अहमद (लहरपुर), अनिल कुमार (बिलग्राम), मुन्नीदेवी (मिश्रित) एवं जी गुप्ता (साण्डी) ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

Check Also

आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र की डीएलएड परीक्षा निरस्त

प्रयागराज । जनपद आजमगढ़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल पाये जाने पर उक्त …