लखनऊ नबील कैंसर केयर सेंटर खुर्रमनगर लखनऊ में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया,

लखनऊ : जिसमे क्लीनिक के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं उपस्थित लोंगो को कैंसर के बारे में जागरूक किया  तथा कैंसर के बारे में प्राथमिक जानकारियां दी,साथ ही कैंसर के मरीजों को निःशुल्क परामर्श  भी दिया ! कैंसर रोग विशेषज्ञ एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि कैंसर से जंग के दौरान नकारात्मक ऊर्जा के लिए समय नहीं होना चाहिए,हमें जरुरत है तो ऐसे लोंगो के साथ की जो आपको प्रेरित करते हैं,आपको चुनौती देते हैं और आपको बेहतर बनाते हैं! आज हमारा समाज कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा हैं जरुरत हैं हमें जागरूक होनी की और समाज में जागरूकता फ़ैलाने की! कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है! वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता लग जाए! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है! कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है!कैंसर पैदा करने वाले रसायनों के संपर्क में आने से बचना। सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन जैसे कुछ चिकित्सीय परीक्षणों के दौरान उपयोग किए जाने वाले विकिरण की मात्रा को सीमित करना। कैंसर रोग विशेषज्ञ एन०ए०सिद्दीकी कहा कि कैंसर से जंग के दौरान नकारात्मक ऊर्जा के लिए समय नहीं होना चाहिए,हमें जरुरत है तो ऐसे लोंगो के साथ की जो आपको प्रेरित करते हैं,आपको चुनौती देते हैं और आपको बेहतर बनाते हैं! आज हमारा समाज कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा हैं जरुरत हैं हमें जागरूक होनी की और समाज में जागरूकता फ़ैलाने की! कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है!  कैंसर से जंग जीत चुके हुए मरीजों ने अपने विचार व्यक्त किये, डॉ०एन०ए०सिद्दीकी के द्वारा दिए गए इलाज और सकारात्मक सहयोग के बारे में अपने अनुभव साँझा किये! कैंसर सर्वाइवर्स को गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर लखनऊ की मेडआन्को डायग्नोस्टिक की निदेशक डॉ० निशा सिद्दीकी ने कैंसर पोस्टर के माध्यम से मौजूद लोंगो को जागरूक किया और कैंसर के बारे में लोंगो को विस्तृत तौर पर जानकारी दी,साथ ही लोंगो से तम्बाकू,अल्कोहल,फ़ास्ट फ़ूड से बचने की सलाह दी! डॉ० निशा सिद्दीकी ने कहा कि तनाव  से बचना है,हारना नहीं हराना है! नबील कैंसर केयर सेंटर रोहित श्रीवास्तव,शफ़ीक़ अहमद,मुकेश सिंह,डॉ० तस्वीर फातिमा,डॉ०सदफ शेख,डॉ०फरहा आसिफ,डॉ०सद्दाम हुसैन,डॉ० विवेक सिंह,सद्दाम हुसैन,प्रवीण सिंह,मोहम्मद रिज़वान,प्रिया शर्मा,फार्मा डिवीज़न से मनोज शुक्ला,तुषार शर्मा,विशाल आनंद,चंदा पांडेय,सुमित शुक्ला, एस०एम०ज़ुहैर रिज़वी,कैंसर सर्वाइवर्स श्री लक्ष्मी चंद्र शर्मा,मुस्तकीम अकरम,राधिका निषाद,उस्मान,नसरत अली,श्रीमती इंदु श्रीवास्तव,मज़ेन खालिद एवं ओमेगा हॉस्पिटल से डॉ० नईम अहमद,दुर्गेश प्रजापति एवं गुड़िया आदि लोग उपस्थित रहे!अंत में केक,मिठाई एवं लंच पैकेट का वितरण किया गया एवं सभी उपस्थित लोंगो को सर्टिफिकेट भी दिया गया! वर्चुअल माध्यम से टाटा हॉस्पिटल मुंबई के मेडिकल ओंकोलोजी के विभागाध्यक्ष डॉ०कुमार प्रभास ने मौजूद लोंगो कैंसर के प्रति जागरूक किया! अंत में डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने डॉ०कुमार प्रभास सर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रोग्राम का समापन किया!

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …