पारा पुलिस ने पकड़ी 37 लाख की अवैध शराब

 

फर्जी बिल के साथ कई फर्जी दस्ताबेज और 645 पेटी शराब बरामदहरियाणा से तस्करी करके लायी जा रही थी भारी मात्रा शराबसीएम छोड़कर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार

लखनऊ : थाना पारा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही कुल 645 गत्ते में 5720.40 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब कीमत लगभग 37 लाख रूपये व प्रयुक्त एक डीसीएम ट्रक को बरामद किया गया। हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी करने के दौरान पता चला कि यह शराब हरियाणा से अन्य प्रतिबंधित राज्यों में शराब सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि थाना पारा पुलिस टीम द्वारा कुल 645 गत्ते में कुल 5720.40 लीटर अवैध अपमिश्रित कूटरचित चण्डीगढ़ निर्मित शराब मय कूटरचित बारकोड कीमत लगभग 37 लाख , एक डीसीएम ट्रक व फर्जी व कूटरचित तैयार इनवायस बिल, टैक्स इनवायस तथा इ-वे बिल बरामद किया गया जो हरियाणा से कोलकाता के लिए निर्गत 200 आर्गेनिक कम्पोस्ट बैग पर जारी है। शराब की बरामदगी एचपी पेट्रोल पम्प के निकट भरोसा मोड़ पारा से ट्रक को बरामद किया गया है। शराब तस्कर फरार हो गए हैं उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। तस्कर के फरार हो जाने के कारण पुलिस को विस्तार से जानकारी नहीं मिल पायी है।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …