गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरों ने घटना को दिया अंजाम….

कानपुर: बीते मंगलवार को दादानगर स्थित फैक्ट्री में छत में सेंध लगाकर लाखों के पाइप व उपकरण चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी साउथ अंकिता ने बताया कि बाइक की किस्त व गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।

23 जनवरी को दादा नगर स्थित प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली बीएस फैक्ट्री में छत में सेंध लगाकर चोरी की गई थी। फैक्ट्री मालिक संदीप भोला ने गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, जिसमें तीन चोर कैद हुए थे।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले के तीन आरोपी मूलरूप से बिहार निवासी आरूष सिंह चौहान, लोडर चालक निरंजन सिंह राठौर व संत कबीर नगर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

आरूष फैक्ट्री में ही कर्मचारी था। आरूष ने बाइक खरीदी थी, जिसकी किस्त व गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए उसने निरंजन व सचिन के साथ चोरी करने का प्लान तैयार किया था। तीनों आरोपियों के पास से 66 बंडल प्लास्टिक पाइप, लोडर बरामद किया गया है।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …