‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 28 जनवरी को जलपाईगुड़ी से फिर होगी शुरू: जयराम रमेश

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन के अवकाश के बाद उसकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से फिर आरंभ होगी।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मणिपुर, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लगातार 12 दिनों के सफ़र के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने 25 जनवरी की दोपहर से विराम लिया है, जो कि पहले से तय था।’’ उन्होंने कहा,‘‘यात्रा जलपाईगुड़ी में 28 जनवरी को दोपहर दो बजे पदयात्रा के साथ फ़िर शुरू होगी। इसके बाद सिलीगुड़ी में पदयात्रा होगी। वहां एक जनसभा भी होगी। रात्रि विश्राम उत्तर दिनाजपुर ज़िले के सोनापुर में होगा।’’

14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से आरंभ हुई यह यात्रा बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में दाखिल हुई। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …