किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद आज करेगी धरना प्रदर्शन
अयोध्या राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने किया बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय लोकदल हर माह की प्रथम मंगलवार को जिले की मासिक बैठक करेगा गन्ना किसानो की समस्याओं को लेकर 10 तारीख को उप गन्ना आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं बेसहारा मवेशियों को लेकर 12 जनवरी को तहसील सोहावल पर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है गांव-गांव राष्ट्रीय लोकदल अभियान चलाकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेगा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव विशेष नाथ मिश्रा सुड्डू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घर पर झंडा लगाने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राष्ट्रीय लोक दल के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा । बैठक में मंडल अध्यक्ष सत्रोहन तिवारी, एससी एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन के अध्यक्ष बेचू लाल कोरी, अवध जोन के महासचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, युवा रालोद जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शरद कुमार यादव, जिला महासचिव आलोक चंद्र यादव,युवा नेता सुरजीत वर्मा, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, जिला सचिव राम जियावन वर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, राममिलन वर्मा, अनिल कुमार पांडे, मनोज तिवारी, दीपक यादव, बृजेश कुमार दुबे मौजूद रहे।