बरेली:मौसम विभाग ने दो दिन घने कोहरे का अलर्ट किया जारी….

बरेली:  जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं नौ जनवरी को बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। शनिवार को दिन में हल्की धूप खिली लेकिन शाम को फिर से ठंड हो गई।

शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.7 और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह कोहरा अधिक होने से सुबह 93 प्रतिशत व शाम को 81 प्रतिशत हवा में आर्द्रता दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं नौ जनवरी को बादल छाए रहेंगे।

वहीं पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते नौ जनवरी को बादल छाए रहे सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है और इसके बाद मौसम साफ रहेगा। सप्ताह भर अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …