भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर सीएम योगी ने दी बधाई

राजस्थान : राजस्थान में आज भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए मुखिया होंगे. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी हैं और उम्मीद जताई उनके नेतृत्व में राजस्थान का विकास तेजी से बढ़ेगा.

सीएम योगी ने कहा, ‘श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा

Check Also

छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ी ठंड, पारा दो डिग्री तक गिरा

रायपुर । कुछ दिनों की राहत के बाद छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर बढ़ने …