हल्द्वानी: गैस कनेक्शन नहीं दे रही एजेंसी….

हल्द्वानी: तहसील दिवस में मंगलवार को पहुंचे फरियादियों ने एसडीएम पारितोष वर्मा के सामने भारत गैस एजेंसी पर गरीब परिवारों को उजाला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन न देने का आरोप लगाया। कहा कि एजेंसी के कर्मचारी उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और बार-बार एजेंसी के चक्कर लगवा रहे हैं।

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में आई महिलाओं ने विधवा पेंशन और विकलांगों ने दिव्यांग पेंशन न आने की शिकायत भी एसडीएम से की। उन्होंने कहा कि कई माह से पेंशन नहीं आ रही है। समाज कल्याण विभाग से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है। शकील सलमानी ने कहा कि इंदिरानगर वार्ड 32 में कई स्ट्रीट लाइट खराब हैं। वह कई बार नगर निगम को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक लाइटें ठीक नहीं हो पाई हैं। कहा कि क्षेत्र की छोटी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जिससे आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने जल्द सड़क दुरूस्त करने, टूटे जाल ठीक करने और नालों की सफाई करने की मांग की।

इसके अलावा वृद्धों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के बीपीएल राशन कार्ड बनाने की भी मांग की। एसडीएम वर्मा ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अनस सलमानी, इलियास अहमद, भगवती देवी, सुधा देवी, फिरदौस, शाहजहां, शहनाज जहां, यासमीन जहां, रोशन आरा, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी मौजूद रहीं।

इधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत साहू ने तहसील दिवस पर राजपुरा में सीवर लाइन का निर्माण करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने, दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए नई पेयजल लाईन बिछाने की मांग रखी। साहू ने सरकारी दफ्तरों में जनता से वसूली जा रही पार्किंग शुल्क में भी रोक लगाने की मांग उठाई। इस दौरान प्रीति आर्या, सचिन राठौर, कमलेश आर्य, बबीता देवी, शाहनवाज मलिक मौजूद रहे।

गैरहाजिर अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई
तहसील दिवस पर फरियाद लेकर पहुंचे लोगों ने गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। पूर्व सभासद शकील सलमानी ने कहा कि लोग बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में समस्या लेकर आते हैं, लेकिन अधिकारियों के न होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है।

Check Also

सेवा नियोजित” मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, निर्वाचन आयोग ने दिए अहम निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस बीच राज्य …