बड़ा भक्त माल मंदिर में स्थापित सीता राम व अवध बिहारी की मूर्ति को सीएम ने पहनाया स्वर्ण मुकुट
अयोध्या : रामनगरी अयोध्या पहुंचे सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास द्वारा आयोजित सीताराम/अवध बिहारी के स्वर्ण मुकुट पहनाने एवं संत सम्मेलन एवं भक्तमाल के साकेतवासी पीठाधीश्वर की स्मृति आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया। जहां संत समाज ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में संत परम्परा का व्यापक महत्व है गुरू शिष्यों में रक्त सम्बंधों से ज्यादा गहरा सम्बंध एवं मर्यादा होती है। हमारे संत, संतों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण 500 साल बाद श्रीराम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भाग ले रहे है तथा हमारी सरकार एवं केन्द्र सरकार अयोध्या को भव्य रूप से विकसित करने के लिए संकल्प है इसी की कड़ी में यहां पर सड़कों का एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आप सभी संतों के आर्शीवाद एवं यहां के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है कार्यक्रम में राम विलास दास वेदांती, सुरेश दास, रामशरण दास , दिनेशाचार्य आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website