लखनऊ:युवती ने थाने के बाहर खाया जहर…

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक युवती ने थाने से बाहर इस लिए जहर खा लिया क्योंकि उसके प्रेमी ने उससे विवाह करने से इनकार दिया था। घटना बीती देर रात गुरुवार की है। युवती की हालत बिगड़ते देख उसको पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए उसको पास के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती का इलाज जारी है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक, कानपुर के रेल बाजार निवासी युवती गुरुवार शाम करीब छह बजे आशियाना थाना आई। उसने देवीखेड़ा निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग होने की बात कही। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था लेकिन बाद में शादी से इनकार दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …