कानपुर, संवाददाता। रायपुरवा थाना क्षेत्र में सूरत व्यापारी के नाबालिग बेटे कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड में दिख रहीं हैं। पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़रिए सुनवाई शुरू कराने और तीनो आरोपियों को सज़ा दिलाने के कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर ने करी तैयारी की हैं। वहीं मासूम क्षात्र की अपहरण कर हत्या करना ये घटना अत्यंत ही गंभीर है, मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती है। इस दौरान उच्चतम् गुणवत्ता के साथ तीव्रतम विवेचना का भी आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा, साथ ही न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा की तीव्रवतम – फ़ास्ट ट्रैक विचरण हो ताकि अधिकतम व कठोरता के साथ सजा दिलवाई जा सके।
Check Also
यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …