हरिद्वार : छात्र से मारपीट हवाई फायरिंग करने के आरोपियों की धरपकड़ में छापमारी

हरिद्वार :  छात्र की पिटाई के बाद हवाई फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों के गिरेबान तक ज्वालापुर पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी दबोच लिए जाएंगे। इधर, पीडि़त छात्र ने इस संबंध में आरोपियेां के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरूवार को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम से चंद कदम की दूरी पर एक स्पेयट पार्टस की दुकान पर मोटरसाइकिल ठीक करा रहे स्नातक के छात्र हर्ष चौधरी की दूसरे युवा गुट ने पिटाई कर दी थी। आरोप था कि आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। देर शाम पीडि़त ने विशू चौहान, उसके भाई मिक्की चौहान, साथी प्रहलाद, उधम सिंह को नामजद करते हुए कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापे मारे लेकिन उनका अता पता नहीं चल सका। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

Check Also

सेवा नियोजित” मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, निर्वाचन आयोग ने दिए अहम निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस बीच राज्य …