पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग…

पलवल:- पलवल के पृथला औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां लगानी पड़ीं। फैक्ट्री से आग की ऊंची उठ रही लपटों को देख आस-पास के इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही बारिश के बीच भीषण आग की घटना से पूरे इलाके में काले धुंए के गुब्बार छा गया है। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हरियाणा के पलवल से गुरुग्राम जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एशियन पेंट्स की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग करीब सवा घंटे पहले लगी है और हल्की बारिश के बीच दमकल विभाग की 12 गाड़ियां इसे बुझाने में लगी हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं, शाम के समय छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री में गिनती के ही लोग थे, जिससे बड़ी जन हानि टल गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। वहीं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। फैक्ट्री के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर भी आवाजाही रोक दी गई है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि फैक्ट्री में पेंट बनाया जाता है, इसके निर्माण में केमिकल का उपयोग होता है जिस कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पलवल स्टेशन के साथ होडल, हथीन, फरीदाबाद, गुरुग्राम से फायर स्टेशनों से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटी हैं

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …