लखनऊ। शहर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डेंगू पीड़ित महिला की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। वह तीन दिन से बुखार से बुखार से पीड़ित थी। वहीं, राजधानी में बीते चौबीस घंटों में 30 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गीतापल्ली निवासी पवित्रा उपाध्याय (34) बीते तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने पहले नजदीकी डॉक्टर से इलाज कराया। बुखार न उतरने पर डॉक्टर की सलाह पर डेंगू की जांच कराई गई।
जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ट्रॉमा में पवित्रा की हालत लगातार बिगड़ रही थी। सोमवार को सवेरे उसकी सांसें थम गईं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि फैजुल्लागंज में लगातार टीमें लोगों की जांच कर रही है। बीमार लोगों की जांच के साथ उन्हें जरूरी दवाएं दी जा रही है।
सोमवार को यहां श्याम विहार में टीम ने 100 घरों में फीवर ट्रेकिंग एवं सर्वे कार्य किया। वहीं 65 लोगों की जांच के बाद उनका उपचार किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले में 1444 घरों व आस-पास के इलाकों की जांच की तो 7 घरों में लार्वा मिला। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी की गई है।
The Blat Hindi News & Information Website