लखनऊ: लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र के आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 के पार्क के झूले पर दुप्पटे के सहारे 14 वर्षीय किशोर आरव सिंह का शव लटका मिला। आरव एक निजी स्कूल में कहा 9 का छात्र था। सुबह पार्क में टहलने आए एक अधिकारी ने किशोर को फांसी लटका देख परिजनों को सूचना दी
जानकीपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि आलोक सिंह जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 में पिछले पांच साल से पत्नी हेमन सिंह, पुत्र आरव (14) व बेटी सोना (12) के साथ रहते है। आलोक सिंह सीपीडब्लूडी में एई हैं। उनका बेटा आरव सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र है। इस समय स्कूल में परीक्षा चल रही है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक सुबह कालोनी में रहने वाले एक अधिकारी कालोनी के पार्क में टहलने गए। जहां पार्क के एक झूले में आरव का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी। बच्चे को देखकर घर में कोहराम मच गया। परिचितों के मुताबिक आरव पढ़ाई में अच्छा था लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
The Blat Hindi News & Information Website