लखनऊ,संवाददाता। साउथ सिटी में इण्टरमीडिएट की छात्रा दीपाली कटियार ने कानपुर देहात के रहने वाले दम्पत्ति से परेशान होकर फांसी लगाई थी। आरोपियों ने छात्रा को फोन कर अपशब्द कहे थे। इसके बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पिता ने यह आरोप लगाते हुए दम्पति समेत तीन लोगों के खिलाफ पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पिता को फोन कर दी थी खुदकुशी की जानकारी
ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर अनीश कटियार की बेटी दीपाली उर्फ दीपिका निजी स्कूल में इण्टर की छात्रा थी। 24 सितंबर की दोपहर दीपाली का शव घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला था। पिता अनीश के मुताबिक दोपहर में कानपुर देहात डेरापुर निवासी अजय उर्फ बाबू ने उन्हें फोन किया। बाबू ने बताया कि दीपाली खुदकुशी करने जा रही है। इसके बाद अनीश कटियार भागते हुए घर पहुंचे। पत्नी रीना को भी फोन कर बुला लिया। कमरे का दरवाजा बंद मिला। पुलिस के गेट तोड़ने पर अनीश और रीना को बेटी का शव लटकता मिला। अनीश का आरोप है कि अजय, उसका बेटा अंशुल और बहू अंजली काफी दिनों से दीपाली को परेशान कर रहे थे। पिता के अनुसार अंशुल और दीपाली के बीच फोन पर बात होने का मिथ्या आरोप लगाते हुए अंजली ने गाली गलौज की थी। इसके बाद दीपाली ने खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहा हैं।