लखनऊ: 13 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 09.46 करोड़ की अवशेष धनराशि अवमुक्त

द ब्लाट न्यूज़  उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत देवीपाटन मण्डल के विभिन्न जनपदों के कुल 13 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु 09 करोड़ 46 लाख 82 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार 13 चालू कार्यों में जनपद बहराइच के 06ए गोण्डा के 04 तथा बलरामपुर के 03 कार्य शामिल हैं।

जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2024 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्ययए वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशोंध्ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमोंए स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये कार्यों को सम्पादित किया जाय तथा राज्य सड़क निधि के कार्यों की वित्तीयध्भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षणध्सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …