द ब्लाट न्यूज़ 9वीं मोहर्रम पर शुक्रवार को शिया समुदाय द्वारा नाजिम साहिब इमामबाड़ा से दरगाह हजरत अब्बास तक शबे आसूर का जुलूस निकाला जाएगा। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव शाम 7 बजे से शुरू होकर जुलूस खत्म होने तक जारी रहेगा। यह जानकारी डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव ने दी।
इन रास्तों पर रहेगी रोक:-
– मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा से मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
– नक्खास तिराहे से मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की तरफ रोक रहेगी।
– मेफेयर तिराहा चौक से नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
– टुड़ियागंज तिराहे से नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज की तरफ रोक रहेगी।
– मंसूरनगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की तरफ रोक रहेगी।
– दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से शिया यतिम खाना, मंसूर नगर तिराहा की तरफ रोक रहेगी।
– लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से नक्खास की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
– रकाबगंज पुल चौराहा से याहियागंज होते हुए नक्खास की तरफ आवाजाही पर रोक रहेगी।
करें इन रास्तों का प्रयोग:-
– मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा से वाहन चौक या मेडिकल काॅलेज होकर जा सकेंगे।
– वाहन नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे।
– कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।
– बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जा सकेंगे।
– वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।
– कैंपवेल रोड हरदोई रोड होकर जा सकेंगे।
– हैदरगंज से ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जाने का इंतजाम है।
– रकाबगंज से मेडिकल कॉलेज या नाका होकर वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
इमरजेंसी में रहेगी छूट:-
डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जुलूस के दौरान चिकित्सकीय इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहन को भेजा जाएगा। इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सूचना देनी होगी। इसके बाद इंतजाम तत्काल किये जाएंगे।
The Blat Hindi News & Information Website
