लखनऊ: घर में घुसकर दंपति से मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ सर्विलांस टीम डीसीपी मध्य व थाना नाका की सयंक्त पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर दंपति से मारपीट करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे प्रयुक्त शस्त्र सरिया व चाकू को बरामद किया गया। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना नाका हिण्डोला के अन्तर्गत वादी के घर मे रात्रि में चोरी करने की नियत से घुसने तथा वादी व उसकी पत्नी के जग जाने के कारण वादी व उसकी पत्नी पर हमला कर को गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में थाना नाका हिण्डोला मे वादी की तहरीर पर पंजीकृत हुआ था।

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। थाना स्थानीय की पुलिस टीम व सर्विलांस व क्राइम टीम मध्य जोन की संयुक्त कार्रवाई में मुकदमा  से संबंधित अवैध शस्त्रों व अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी क्रम घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त शेखर गुप्ता पुत्र सूर्य प्रकाश गुप्ता निवासी राजाजीपुर थाना तालकटोरा से बड़े साइज का चाकू, सरिया, एक जोड़ी गलब्स बरामद करते हुए तथा उसके सहयोगी अभियुक्त विवेक कुमार गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी हरिजन बस्ती आलम नगर स्टेशन के सामने थाना तालकटोरा  25 जुलाई को समय पांच बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि मास्टर माइंड शेखर गुप्ता का भाई वादी के घर में पूर्व मे काम करता था तथा शेखर गुप्ता को वादी के घर मे काफी रुपए होने की की जानकारी दी। मास्टर माइंड शेखर गुप्ता द्वारा अपने सहयोगी विवेक कुमार से वादी के घर की रेकी करायी तथा घर का पूर्व विवरण प्राप्त किया गया तथा मास्टर माइंड शेखर गुप्ता द्वारा आगरा से अपने अन्य अपराधी साथियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …