द ब्लाट न्यूज़ पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी शिक्षक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को बाइक रैली निकाली गई।जिसे नगर निगम से जवाहर भवन से होते हुए वन विभाग, पीडब्लूडी, सचिवालय के बाद पुनः नगर निगम पर समापन किया गया। जिसमें विभिन्न संगठन मिलकर बाइक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। रैली के दौरान संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन एसीपी अरविंद कुमार वर्मा को सौंपा। संयुक्त मोर्चा की नौ सूत्रीय प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली की जाए, वेतन समिति की संस्तुतियों को लागू हो, नगर विकास भत्ता, सीसीए एवं रोके गए भत्ते बहाल किया जाएं,स्थानीय निकायों, राज्य निगमों की मांगों पर तत्काल निर्णय किया जाए, विभागों में सातवें वेतन आयोग के अनुरूप संवर्गों का पुनर्गठन एवं लंबित सेवा नियमावलियों पर तत्काल निर्णय किया जाए,तदर्थ माध्यमिक शिक्षकों को नियमित किया जाए,राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया जाए, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विनियमितीकरण एवं न्यूनतम वेतन दिया जाए। लागू स्थानांतरण नीति के प्रस्तर-12 में पूर्व की व्यवस्था बहाल की जाए।
वहीं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की मांगों पर उपेक्षा पूर्ण नीति के तहत प्रदेश के लाखों कर्मचारी आक्रोशित हैं। भीषण महंगाई के कारण नौकरी पेशा कर्मचारी परिवार भुखमरी की कगार पर है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं विभागीय संगठनों की मांगों पर वार्ता नहीं करते। वीपी मिश्र ने कहा कि स्थानांतरण नीति में बदलाव करके संगठनों के अस्तित्व को समाप्त करने के उद्देश्य से स्थानांतरण नीति में परिवर्तन कर कई विभागों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं जनपद अध्यक्ष मंत्री के स्थानांतरण करने से संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है।श्री मिश्र ने बताया कि सरकार की कर्मचारियों के प्रति उपेक्षा पूर्ण नीति के कारण आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
मोर्चा ने प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि मोर्चा की मांगों पर 15 दिनों के अंदर निर्णय नही हुआ तो अगली बैठक में कड़े आंदोलन की घोषणा करने को बाध्य होना पड़ेगा,जिसका उत्तरदायित्व प्रदेश सरकार का होगा। मोर्चा का कहना है कि स्थानांतरण नीति को निरस्त कर पुरानी नीति लागू की जाए जिससे कर्मचारी संगठनों का अस्तित्व बचा रहे। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कर्मचारी संगठनों एवं जनपद अध्यक्ष,मंत्री को रैली की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।रैली में मुख्य रूप से शामिल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, फेडरेशन आफ फार्मासिस्ट, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ, फेडरेशन ऑफ फॉरेस्ट, लखनऊ विवि कर्मचारी परिषद, केजीएमयू कर्मचारी परिषद, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ उप्र, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, रोडवेज कर्मचारी परिषद समेत संगठनों ने प्रतिभाग किया।