लखनऊ: एबीवीपी नेता की मां से सरेशाम चेन लूट

द ब्लाट न्यूज़ राजधानी के अंदर बाइक सवार लुटेरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चेन लुटेरों को पकड़ने के सारे दावे कमिश्नरेट पुलिस के फेल होते नजर आ रहे है। पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि एक महिला फिर लुटेरों का शिकार हो गयी। गोमतीनगर के विराम खंड पांच में एबीवीपी नेता की बुजुर्ग मां के साथ पैदल आया लुटेरा चेन छीनकर फरार हो गया। चेन की छीनाछपटी में महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई। हालांकि महिला लुटेरे को पकड़ने के लिए उसके पीछे पैदल भागी लेकिन तब तक लुटेरा अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। हालांकि पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चेन लूट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोमतीनगर के विरामखंड 5/726 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लखनऊ महानगर संयोजक अनिवेश कुमार सिंह परिवार संग रहते हैं।
शनिवार की शाम उनकी मां शालिनी सिंह उम्र 60 वर्ष मुहल्ले में हो रहे सुंदरकांड में शामिल होने के लिए घर से पैदल जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची कि दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आ धमके। रास्ता सूनसान होने के कारण एक बाइक पर बैठा रहा दूसरा लूटेरा बुजुर्ग महिला के पीछे चलने लगा और देखते ही देखते महिला के पीछे से झपट्टा माकर गले से चेन लूट लिया। इस दौरान महिला लुटेरे को पकड़ ली लेकिन लुटेरे ने धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद पैदल बाइक की तरफ दौड़ पड़ा। महिला भी उठकर खड़ी हुई और लुटेरे के तरफ  चीखते हुए दौड़ पड़ी लेकिन तब तक लुटेरा बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इस दौरान महिला को चोट भी आयी है। बदहवास होकर महिला घर पहुंचकर सारी दास्तान बयां की। इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तलाश की तो एक जगह लुटेरा वारदात को अंजाम देते दिख गया। इसके बाद परिजनों ने उसी वीडियो को वायरल कर दिया।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं अनिवेश ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से उनकी मां शालिनी सदमे में हैं। फिलहाल उन्होंने मां को अपनी बुआ के घर भेज दिया है। राजधानी के अंदर यह कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह की वारदात महिलाओं के साथ आए दिन हो रही है। बाइक पर सवार होकर लुटेरे खुलेआम महिलाओं का पर्स व चेन लूटने के बाद फरार हो जा रहे है। पुलिस इनका कुछ भी नहीं कर पा रही है। पुलिस एक लुटेरे को गिरफ्तार करके फुर्सत नहीं पाती कि लुटरे दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं। राजधानी में लगातार पर्स व चेन लूट की वारदात होने से महिलाएं सहमी हुई है। बाजार निकलने के दौरान अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …