लखनऊ: आॅनलाइन ठगी के 39193 रुपए साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस

द ब्लाट न्यूज़ साइबर क्राइम सेल के द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये 39193 रुपए वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता चौधरी राम सिंह के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया गया उन्हें 12 मई को एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। परिचित बनकर पैसा भेजने के नाम गूगल लिंक भेजकर वादी के खाते सम्बन्धित एवं ओटीपी आदि कई जानकारियां ले ली थी। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के बैंक खाते से दो बार में कुल 39,193 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिये गये।शिकायतकर्ता द्वारा अपने साथ हुए साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में आठ जून को शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

 

 

जिस पर उनके आदेश के क्रम में आए मलखान सिंह यादव के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियो फ्लिपकार्ट से इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुये कुल धनराशि 39,193 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के कारण शिकायतकर्ता अपने रुपये वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है, तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया।

सतीश चन्द्र साहू ने लोगों से अपील की किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कस्टमर सपोर्ट अधिकारी व लोन अधिकारी बताकर ओटीपी, यूपीआई पिन,सीवीवी आदि पूछे जाने पर कदापि ना बताये और न ही अनजान लिंक पर क्लिक करे एवं कोई भी कम्पनी पैसे रिफण्ड के लिये ऐसे कोई भी जानकारी नही मांगती।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …