द ब्लाट न्यूज़ सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले असहास गरीब मरीजों की खाने की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। बुधवार को डिप्टी सीएम दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया जा रहा है जिसमें खाने की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए नियमित जाँच की जरूरत है। इसके लिए अस्पताल के अधिकारी खाने की गुणवत्ता परखने के बाद ही मरीजों को भोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी।
डिप्टी सीएम ने सीएमओ, अस्पतालों के सीएमएस को मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दें दिये हैं। उन्होंने कहा कि जहांं भोजन तैयार किया जा रहा हो वहां पर सुबह और शाम किचन में जाकर देखें और साफ-सफाई का जायजा लें। मरीजों को डायट चार्ट के अनुसार भोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अफसर खुद पहले भोजन चखें साथ ही कर्मचारी भी भोजन की गुणवत्ता परखने के पश्चात ही मरीजों में वितरित किया जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। उन्होंने कहा क सुबह का नाश्ता भी पौष्टिक होना चाहिए जिसमें ताजी व मौसमी सब्जियों का इस्तेमाल करते हुए भोजन तैयार करें।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दूरदराज से बेहद गरीब मरीज आते हैं मरीजों को अस्पताल में कई दिन गुजारने पड़ते हैं। ऐसे में मरीजों की सुविधाओं का खयाल रखने की जरूरत है। पौष्टिक भोजन व बेहतर इलाज से मरीज की सेहत में तेजी से सुधार होगा। सेहत में सुधार के बाद मरीजों की अस्पताल से जल्द छुट्टी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारोंं को निर्देश दिया कि मरीजों को मुफ्त भोजन कराने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।