
लखनऊ। कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक स्तर के पांच अधिकारियों को स्थानान्तरित कर नवीन तैनाती दी गई है। इसमें कृषि भवन में तैनात एके विश्नोई, संयुक्त कृषि निदेशक (गुणवत्ता नियंत्रण) को संयुक्त कृषि निदेशक (धान्य फसलें), टी.एम. त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) को संयुक्त कृषि निदेशक (राष्ट्रीय जलागम) एवं नीरज श्रीवास्तव, संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मण्डल को संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) का दायित्व सौंपा गया है। नवप्रोन्नत संयुक्त कृषि निदेशकों में एसपी सिंह को संयुक्त कृषि निदेशक (गुणवत्ता नियंत्रण) तथा यूपी सिंह को संयुक्त कृषि निदेशक (बाढ़ोन्नमुखी) का पदभार दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website