THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में बुद्धवार को अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात कुल 08 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी इस प्रकार से हैं। सुभाष चन्द्र नायक, कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल), जय प्रकाश राय, महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन), खलील अहमद कुरेशी, सहायक प्रबन्धक (टीएमडी), नन्द कुमार यादव, सहायक प्रबन्धक (बीएमडी), मोहन लाल तिवारी, अभियंता/एसएलपीएस (रसायन), सुरेश कुमार लाकरा, अभियंता/एसएलपीएस (प्रचालन), समानता मुरमु, अभियंता/एसएलपीएस (प्रचालन) एवं राम किशुन, आपरेटर (योजना एवं प्रणाली)।
एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का सम्मान परियोजना के उमंग भवन के सभागार में किया गया। स्वागत की कड़ी में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। मुख्य महाप्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा। इसी कड़ी मे विभागाध्यक्षों ने भी सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक के 38 वर्ष का कार्यकाल एनटीपीसी में पूर्ण होने पर सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में इन हाउस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वीवा क्लब, विंध्या क्लब, बालभवन एवं परियोजना में स्थित स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। सम्मान की कड़ी में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगणों नें फल, शाल एवं स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एनटीपीसी मेँ उनके द्वारा दी गई दीर्घ सेवाओं के लिए दीर्घ सेवा प्रमाण-पत्र आदि भी प्रदान किया गया। इसके बाद सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से एनटीपीसी से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। सभी नें एनटीपीसी में अपने बिताए समय को अविस्मरणीय कहा।
उन्होने कहा कि उनकी पहचान एनटीपीसी के कारण ही बनी है और वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। अभिनंदन समारोह के दौरान विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण, सेवानिवृत होने वाले विभाग के कर्मचारीगणों के साथ-साथ एवं उनके परिवार जन भी उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) पुर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के साथ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगणों के साथ एक सामूहिक एवं सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की व्यक्तिगत फोटोग्राफ भी ली गई।