THE BLAT NEWS;
मऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन नगर पालिका परिषद एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सौजन्य से सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोनी धापा बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस स्वनिधि महोत्सव में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत जनपद में अधिकतम डिजिटल लेन देन एवं अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले दस-दस वेण्डर्स को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य वेण्डर्स को परिचय पत्र देकर नगर मजिस्ट्रेट एवं परियोजना अधिकारी डूडा डॉक्टर ददन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को भी प्रमाण पत्र दिया गयानगर पालिका परिषद की तरफ से हेल्प डेस्क लगाया गया जिसमें लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण एवं बैंक से समन्वय कर लम्बित आवेदनों का पुनः बैंक में स्थानांतरित किया गया एवं वेण्डर्स को ऋण वितरण किया गया। महोत्सव में वेण्डर्स एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन नगर मजिस्ट्रेट एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।