पत्रकार दायित्व पूर्ण और जवाब देय करें पत्रकारिता-शिवमनोहर

THE BLAT NEWS:

रायबरेली।हिंदी पत्रकारिता की बढ़ती जिम्मेदारियों और चुनौतियों को देखते हुए भ्रामक और तथ्य हीन खबरों को  छटनी करना और समाज के समक्ष सत्य और तथ्यों को जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत  करना हिंदी पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपजा के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे ने यह विचार व्यक्त करते हुए साथी पत्रकारों से आवाहन किया कि वह दायित्व पूर्ण और जवाब देय पत्रकारिता करें।उन्होंने कहा कि छोटे से साप्ताहिक अखबार से शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता वट वृक्ष बन चुकी है  उसकी जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी बड़ी है।हमें मिलकर इन सब का सामना करना है और पत्रकारिता के मूल्यों को जीवंत रखना है।उपजा के प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य बीएन मिश्र ने कहा की हमारे युवा साथी पत्रकारिता की बारीकियों से परिचित नहीं है इसलिए उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके निराकरण के लिए उपजा की जनपद इकाई शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन करेगी
जिसमें देश के अनुभवी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. समाजवादी पार्टी  युवजनसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ पांडे ने कहा कि वर्तमान समय पर पत्रकारों के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है कि वह समाज से भ्रम और पाखंड को दूर करते हुए समाज को कुरीतियों के जहर से बचाने का काम करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा की पत्रकार सदैव सब को खुश नहीं रख सकते यदि वे अपने पेशे के प्रति ईमानदार है तो उन्हें मीठी और कड़वी दोनों ही खबरें लिखनी होती हैं।जिला महामंत्री राजेश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया और साथियों से आवाहन किया कि अपने अग्रज साथियों के द्वारा स्थापित उच्च सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए पत्रकारिता करें। कार्यक्रम में पत्रकार शिव प्रसाद यादव ,अशोक शर्मा  पंकज गुप्ता, अखिल श्रीवास्तव, संजय मौर्य, संजय सिंह, रामजीवन चौधरी, विवेक श्रीवास्तव ,धैर्य शुक्ला, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर जनपद के पत्रकार हिमांशु श्रीवास्तव ,शिवम त्रिवेदी, मदन सिंह परिहार, इम्तियाज खान, दीपू शुक्ला, आफताब आलम , फतेह बहादुर, नवनीत दीक्षित, राजेश पांडे, विवेक पांडे, राजेश शुक्ला ,अनिल सिंह, मोहम्मद तालिब ,शशि राज मिश्र सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …